मुक्तेश्वर जा रहे पर्यटकों की बाइक खाई में गिरी, दो घायल
काठगोदाम क्षेत्र स्थित गुलाब घाटी में अनियंत्रित होकर पर्यटकों की बाइक नीचे जा गिरी। दोनों युवकों के हल्की चोट आई हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों बाइक सवारों को निकालकर अस्पताल भेजा।
आज सुबह करीब 7ः30 बजे रामपुर निवासी एहतेशाम और कासिम अली मुक्तेश्वर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक गुलाब घाटी हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक अचानक खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि खाई ज्यादा गहरी नहीं थी। मौके पर काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा पहुंचे और टीम की मदद से चोटिलों को बाहर निकाला। उन्हें निजी अस्पताल भेजा गया है। उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।



