• December 29, 2025

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीते 11 पदक

 डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीते 11 पदक

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के छात्रों ने अपनी जीत का परचम लहराया। विद्यालय के छात्रों ने अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में ग्यारह पदक हासिल किए।

जिसमें सातवीं कक्षा के रूद्र प्रताप ने किड्स जेवलिन में स्वर्ण पदक, लवप्रीत ने रजत पदक कक्षा नौवीं की महक ने रजत पदक तथा आठवीं कक्षा के जतिन यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। नौवीं कक्षा की साक्षी ने 2 किलोमीटर तथा 600 मीटर रेस में कांस्य पदक तथा हिमांशु ने भी 600 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। नौवीं कक्षा के आरव व आठवीं कक्षा के जतिन यादव ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक प्राप्त किया। तक्ष्य ने हाई जम्प में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नौवीं कक्षा की महक ने शॉट पुट में रजत पदक प्राप्त किया। छात्रों ने यह सफलता एथलेटिक कोच मलखान शर्मा तथा स्पोर्ट्स टीचर सागर के नेतृत्व में प्राप्त की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने शनिवार को कहा कि डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल की एथलेटिक नर्सरी में छात्रों को बेहतरीन शिक्षण दिया जा रहा है, ताकि छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारा जा सके। प्रधानाचार्य ने सभी विजयी छात्रों,कोच मलखान शर्मा तथा स्पोर्ट्स टीचर सागर को बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के लिए स्पोर्ट्स नर्सरी की सुविधा दी गई है ताकि बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। बेहतरीन प्रशिक्षण कड़ी मेहनत एवं निरंतर अभ्यास का ही परिणाम है कि विद्यालय के छात्र खेलों के क्षेत्र में अपनी विजय को परचम फहरा रहे हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *