सरकारी बस की चपेट में आने से एक की मौत
चांचल में सरकारी बस की तेज रफ्तार की चपेट में अस्पताल के एक अस्थायी कर्मचारी की रविवार को मौत हो गई है। मृतक का नाम सजीत राय (35) है। वह चांचल के भारती नगर इलाके के रहने वाले थे। घटना के बाद से इलाके में व्यापक तनाव बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चंचल हॉस्पिटल मोड़ के पास रायगंज दिशा से आ रही एक सरकारी बस ने सजीत की बाइक को जोरदार धक्का मार दिया। जिसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रायगंज जाने वाले राज्य राजमार्ग को आक्रोशित भीड़ ने जाम कर दिया है। सरकारी बस में तोड़फोड़ भी की गई। घटना की खबर पर मौके पर एसडीपीओ और आईसी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची। खबर लिखे जाने तक इलाके में पुलिस को तैनात रखा गया है। वहीं, पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर बस के चालक की तलाश शुरू कर दी है।




