जमीन घोटाले के आरोपित प्रदीप बागची की जमानत याचिका खारिज
जमीन घोटाले के आरोपित प्रदीप बागची की जमानत याचिका पर ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार राय की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई। अदालत ने प्रदीप बागची की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पूर्व गत 13 दिसम्बर को ईडी और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुनाने के लिए 16 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की थी। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने प्रदीप बागची की ज़मानत याचिका का विरोध किया था।




