• October 23, 2025

पिकअप-बोलेरो में भीषण टक्कर से तीन की मौत, एक गंभीर घायल

 पिकअप-बोलेरो में भीषण टक्कर से तीन की मौत, एक गंभीर घायल

जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में परलीका नोहर रोड़ पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। घायल का हरियाणा के सिरसा सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। गोगामेड़ी पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे के आस-पास पिकअप और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया। नोहर सीओ सुभाष गोदारा ने बताया कि पिकअप मूंगफली से भरी हुई थी जो नोहर की तरफ से आ रही थी, वहीं बोलेरो भादरा की तरफ से आ रही थी। परलीका से नोहर की तरफ थोड़ी दूर चलते ही पेट्रोल पंप और राजेन्द्र स्कूल के बीच सड़क पर यह हादसा हुआ। मृतकों व घायलों की उम्र 20 से 50 साल के बीच है। शवों को नोहर के उप-जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया था। बाद में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं, घायल का इलाज सिरसा के सीटी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें राजवीर (38) पुत्र ओमप्रकाश जाट, निवासी कुंजी पीएस भादरा, राजकुमार (25) पुत्र दयाराम जाट, निवासी कुंजी पीएस भादरा और रामस्वरूप (38) पुत्र श्रीचंद जाट, निवासी घेऊ पीएस गोगामेड़ी के रूप में हुई है। घायल की पहचान मांगेराम (45) पुत्र नानूराम जाट निवासी घेऊ पीएस गोगामेड़ी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक रामस्वरूप खेती का कार्य करता था। रामस्वरूप की पांच साल पहले ही शादी हुई थी। उसके 2 साल का एक लड़का है। वहीं सिरसा सिटी अस्पताल में गम्भीर रूप से घायल मांगेराम जाट भी खेती का काम करते हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बोलेरो और पिकअप गाड़ी को रास्ते से हटवाकर बाधित यातायात सुचारू करवा दिया गया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *