• December 29, 2025

आनलाइन शॉपिंग पर लगे प्रतिबंध : सुनील सेठी

 आनलाइन शॉपिंग पर लगे प्रतिबंध : सुनील सेठी

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने बस अड्डे के बाहर आनलाइन शॉपिंग का विरोध जताया। उन्होंने सरकार से आनलाइन शॉपिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

सेठी ने कहा कि आनलाइन शॉपिंग से दुकानदार व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है, जो व्यापारी सभी तरह के टैक्स बिल चुका कर महंगी दुकान खोलकर व्यापार कर रहा है, आनलाइन शॉपिंग ने उसका व्यापार प्रभावित कर दिया है। आज स्थिति यह हो गई है कि आम दुकानदार सुबह से शाम तक खाली बैठा रहता है। सिर्फ बिजली के बिल अन्य टैक्स जमा कर घर से जमा पूंजी बर्बाद करने के अलावा कुछ दुकानदारों के पास कोई विकल्प नहीं है। जिसकी वजह से व्यापारियों में रोष है। आम व्यापारी दुकानदार भाइयो के भविष्य के हिसाब से अगर आनलाइन शॉपिंग पर प्रतिबंध न लगा तो वह दिन दूर नही जब दुकानें बंद होने की कगार पर होंगी।

महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने कहा कि आनलाइन शॉपिंग की आड़ में बिना सत्यापन बिना किसी जांच पड़ताल के कई असामाजिक तत्व भी घरों तक रेकी कर रहे हैं। प्रतिबंधित सामानों की डिलीवरी तक घरों तक की जाती है, जिसकी जांच एक बड़ा विषय है, जो भविष्य के लिए घातक साबित हो सकती है।

बिना टैक्स दिए बिना दुकानों के बिल चुकाए ग्राहकों को सस्ता सामान दिखा कई बार धोखा भी दिया जाता है, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती, जिसके लिए कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। दुकानदार व्यापारियों के साथ हो रहे इस उत्पीड़न पर आनलाइन शॉपिंग पर कड़े नियम कानून बनने चाहिए अन्यथा दुकानदारों का भविष्य सुरक्षित नहीं रह पाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने से आनलाइन शॉपिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

मांग करने वालों में सुनील मनोचा, गुरुमुख सिंह, भगत सिंह, सोनू चौधरी, अमन कुमार, राजा सिंह, मनोज ठाकुर, एसएन तिवारी, अनिल कुमार, राहुल शर्मा, गगन शर्मा, राजवीर सिंह उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *