सैंज घाटी में आग से आठ मकान राख
कुल्लू ज़िला की सैंज घाटी में हुए भयंकर अग्निकांड में कई रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग के कारण करोड़ों की संपति आग की भेंट चढ़ गई है। आग की सूचना मिलने पर प्रशासन व स्थानीय विधायक मौका पर पहुंच गए हैं और प्रशासन आग से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।
आग की घटना वीरवार सुबह उस दौरान घटित हुई जब सैंज के पटिहला में अचानक रिहायशी मकनों में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते कई मकान आग की चपेट में आ गए। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौका पर पहुंच गए और सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों का दल भी मौका पर पहुंच गया।
आग इतनी तेजी से फैली कि आग पर काबू पाना कठिन हो गया। काफी समय की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन उस समय तक 8 मकान राख के ढेर में तबदील हो गए थे।
स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने मौका पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों का दुख सांझा किया। वहीं प्रशासन की टीम ने मौका पर पहुंचकर अग्निकांड प्रभावितों को 25 – 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपति के नष्ट होने का अनुमान है।




