कश्मीरी गेट ऑटो पार्ट्स गोदाम/वेयर हाउस में भीषण आग

उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके स्थित एक वेयरहाउस/गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अलग अलग दमकल स्टेशन से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर आग बुझाने की शुरुआत की। वहां पर घुप अंधेरा था, जिसकी वजह से दमकलर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही थी। धीरे धीरे गाड़ियों की संख्या बढ़कर 12 से ज्यादा हो गई।
कंट्रोल रूम को रात 9:24 बजे आग की सूचना
दमकल कंट्रोल रूम को रात 9:24 बजे के आसपास गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। पाईवालान से असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सुमित कुमार को, कनॉट प्लेस से एसटीओ प्रवीण यादव को, गीता कालोनी से अनूप यादव को और रानी झांसी रोड दमकल स्टेशन से स्टेशन ऑफिसर रविंद्र सहित 60 से ज्यादा दमकलकर्मी घंटों आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे। मौके पर एडीओ सुमित कुमार ने बताया की इस गोदाम में ऑटो स्पेयर पार्ट्स भरे हुए थे। जिसमें रबर के, प्लास्टिक के और गत्ते का मैटेरियल भी भरा हुआ था। जिसकी वजह से आग जल्दी फैल गई थी।
सुबह साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया गया
गोदाम जहां पर था वह जगह कश्मीरी गेट का निकोलशन रोड है। गोदाम की चौड़ाई 10 से 15 फूट के बीच थी, लेकिन लंबाई 100 फूट के आसपास थी। ऐसा लग रहा रहा, की मकान काफी पुराना बना हुआ होगा। ग्राउंड फ्लोर के अलावा फर्स्ट फ्लोर और उसके ऊपर भी बना हुआ था। काफी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया। बुझाने में फायर कर्मियों को 6 घंटे का समय लग गया।
लेकिन आग बुझाने के छह घंटे बाद भी मौके पर फायर की कई गाड़ियां कूलिंग करने में जुटी हुई रही। दमकल कंट्रोल ने सुबह बताया कि जिस गोदाम में आग लगी थी वह कोलैप्स होकर गिर गया है। लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करेगी।
