आज भी पतंग का क्रेज बरकरार, मकर संक्रांति पर्व पर बढ़ जाती है मांग

मकर संक्रांति पर्व पर एकाएक पतंग की पूछ-परख बढ़ जाती है। पर्व के नजदीक आते ही शहर की पतंग दुकानों में पतंग की पूछपरख बढ़ गई है। पतंगबाजी के क्रेज को बरकरार रखने के लिए कुछ संस्थाएं पर्व विशेष पर पतंगबाजी की स्पर्धा का भी आयोजन करती हैं।
कम्प्यूटर और मोबाइल के इस युग में पतंग का क्रेज आज भी बरकरार है। दुकान में पतंग व मांझा खरीदने बच्चों की भीड़ लगती है। तीन रुपये से लेकर 250 रुपये तक पतंग दुकान में है, जो बच्चों की पसंद बनी हुई है। पतंग को लेकर अब बच्चों में स्पर्धा भी शुरू हो गई है, क्योंकि मकर संक्रांति पर्व पर शहर में पतंग स्पर्धा का आयोजन शुरू हो चुका है। यही वजह है कि पतंग को लेकर पहले की तुलना में अब दिलचस्पी बढ़ने लगा है।
धमतरी शहर के बनियापारा रोड व शिव चौक रोड पर पतंग दुकान की अपनी अलग पहचान है। यहां सालों से पतंग का विक्रय हो रहा है। कंप्यूटर व मोबाइल पर कई आधुनिक खेल शुरू हो चुके हैं, लेकिन पतंग की मांग आज भी वैसे ही है, जैसे पहले था। पतंग आज भी बच्चों की पसंद बनी हुई है। दिसंबर माह शुरू होने के साथ पतंग की मांग बढ़ जाती है। खरीदने के लिए दुकान में बच्चों की भीड़ लगता है। शिव चौक रोड पर संचालित पतंग दुकानों में इन दिनों पतंग खरीदने बच्चों की भीड़ लग रहा है।
पतंग दुकान संचालक मोहम्मद इरफान और मोहम्मद हफीज ने बताया कि उनके दुकानों में तीन रुपये से 250 रुपये तक का पतंग उपलब्ध है, जिसे खरीदने बच्चों की भीड़ लग रहा है। उनके पास पतंग के कई माडल है, जैसे मटका पतंग, सारफीन, चील पतंग, छतरी आदि पतंग उपलब्ध है। पतंग दुकान संचालक मोहम्मद इरफान ने बताया कि पतंग के साथ उनके पास कई प्रकार के मांझे है, जिसमें फाइटर, ड्रेगन और अन्य है। यह गड्डी व बंडल में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति पर्व पर पतंग की काफी मांग रहता है। शहर व गांवों में जमकर बिक्री होती है। पिछले साल धमतरी शहर के खेल मैदान पर पतंग स्पर्धा आयोजित हुई थी, ऐसे में अब पतंग को लेकर स्पर्धा शुरू होने से बच्चों में पतंग के प्रति दिलचस्पी बढ़ गई है।
