सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
रांची-खूंटी रोड पर हिरण पार्क के पास सड़क दुर्घटना में रविवार को दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के पहले ही दोनों की मौत हो गई।
फिलहाल युवकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस दोनों युवकों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।





