चोरी की योजना बनाते दो गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से ब्लेड कटर बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
नगर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान ओमपुल घाट से चोरी की योजना बनामा हुए दो युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो ब्लेड कटर बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम रोहित पुत्र मारी स्वामी, अजय मृत्तू पुत्र राकेश मृत्तू निवासीगण पूर्वीनाथ नगर के सामने आर्यनगर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।




