• December 29, 2025

नवादा जेल में डीएम एसपी ने की छापेमारी,दिए गए निर्देश

 नवादा जेल में डीएम एसपी ने की छापेमारी,दिए गए निर्देश

नवादा मंडल कारा में शनिवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई. इस दो घंटो की छापेमारी में पुलिस ने जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है. वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया।

इस छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल हुए. सभी जवानों ने मिलकर जेल के एक-एक वार्ड और शौचालयों की सघन तलाशी ली। जवानों ने छापेमारी के दौरान जेल के भीतर सभी वार्डों को खंगाला लेकिन किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई। इस छापेमारी के दौरान मंडल कारा में कैदियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही।

तकरीबन दो घंटे तक चली छापेमारी में जेल के चप्पे-चप्पे तक की तलाशी ली गयी. जेल के किसी कोने को नहीं छोड़ा गया है. इस छापेमारी के दौरान टीम में डीएम और एसपी के अलावा डीसीसी दीपक कुमार मिश्रा, एसडीओ अखिलेश कुमार, डीएसपी विजय कुमार, जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार, इसके अलावा भी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

इस समय नवादा की मंडल कारा में 1084 कैदी बंद है ।जिसमें पुरुष की संख्या 1040 है, तो महिला की संख्या 44 है। वहीं 4 साल का 6 बच्चे भी जेल में कैद है। जेल सुपरिंटेंडेंट को बेहतर व्यवस्था के लिए डीएम ने कई निर्देश दिए। बताया जाता है कि मुख्यालय के निर्देश पर डीएम- एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है।

नवादा के एसपी अमरेश राहुल ने बताया कि राज्य मुख्यालय के आदेश पर यह छापेमारी की गई। ताकि अपराधियों द्वारा जेल में फोन रखकर अपराध को बढ़ावा देकर कोई अपराधना करा बैठे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *