7 एमएम पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बीती रात अभियान चलाकर एक व्यक्ति को 7 एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बाप्पी बर्मन है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसओजी ने गुप्त सुचना पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस के साथ अभियान चला कर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के दो नंबर गेट के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से एक 7 एमएम पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। माटीगाड़ा थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है
