• October 16, 2025

पांच बदमाश गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्राली और कार बरामद

 पांच बदमाश गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्राली और कार बरामद

देहरादून पुलिस ने गत दिनों हुई डकैती का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से लूटी गई ट्रैक्टर ट्राली, दो तमंचे, चार कारतूस व कार बरामद की गई है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती 3 नवम्बर को इस्तकार पुत्र लियाकत निवासी ग्राम कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ कोतवाली ने कोतवाली विकासनगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके मजदूरों को डराते धमकाते हुये रस्सी से बांधकर उसका ट्रैक्टर मय ट्रॉली लूट लिया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर डकैतो की तलाश शुरू कर दी गयी।

डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा दर्रारेट में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो उसमें 3 नवम्बर की रात लूटा गयी ट्रैक्टर ट्राली दर्रारेट से गुजरता दिखाई दिया, जिसमें दो लोगों का सवार होना तथा वाहन बिना लाइट के संचालित किया जाना पाया गया। इस पर पुलिस ने उ.प्र. के अलग-अलग स्थानों अलीपुरा, मानकमऊ व अन्य स्थानों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया।

एक सूचना के बाद सहारनपुर में सब्दरपुर गांव जाने वाली रोड पर बने अन्डरपास से लूटी गयी ट्रैक्टर ट्राली, घटना में प्रयुक्त कार व दो तमंचो तथा चार कारतूसों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 23 वर्षीय आशु पुत्र कंवर पाल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ.प्र. , 25 वर्षीय मोहित पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ.प्र., 24 वर्षीय सुमित पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोह उ.प्र., 18 वर्षीय शिवम पुत्र जसवीर निवासी अलीपुरा थाना गंगोह उ.प्र. और 23 वर्षीय मोहित उर्फ मोनू पुत्र राकेश तोमर निवासी सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ.प्र.,बताया।

गिरफ्तार आशु ने बताया कि वह पहले इस्तकार ठेकेदार का ट्रैक्टर चलाता था। एक दिन बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया, जिसे देखकर इस्तकार ठेकेदार ने उसे काफी गंदी-गंदी गालियां देते हुए काफी जलील किया था। इस पर उसने अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर ट्रैक्टर लूटने की योजना बनाई, फिर हमने तीन नवम्बर की रात करीब एक बजे 2 देशी तमंचों से ट्रैक्टर के पास रह रहे तीन मजदूरों को डरा धमकाकर उन्हें बंधक बनाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को लूट कर सब्दरपुर जनपद सहारनपुर में छिपा दिया। ट्रेक्टर ट्राली को बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *