पुलिसकर्मी की पत्नी का पर्स और मोबाइल बदमाशों ने लूटा

बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मी की पत्नी को भी नहीं बख्शा। मेले से घूमकर आ रही पुलिस कर्मी की पत्नी से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स मोबाइल लूट लिया।
पुलिस लाइन निवासी पुलिस कर्मी भरत सिंह रावत की पत्नी रेवा रावत ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया वह मेला देखकर अपने आवास पुलिस लाइन जा रही थी। जब वह गुरुनानक ग्राउन्ड से पुलिस लाइन अपने सरकारी क्वार्टर पर आ रहे थे। तभी बाइक पर दो लड़के दून कैम्ब्ररिज स्कूल और एसजीआरआर स्कूल के सामने से पर्स और मोबाइल छीन कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
