• October 16, 2025

चार लोगों पर वाहन रोककर अवैध तरीके से रुपया मांगने का लगा आरोप, प्राथमिक दर्ज

 चार लोगों पर वाहन रोककर अवैध तरीके से रुपया मांगने का लगा आरोप, प्राथमिक दर्ज

जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के एलआरपी चौक पौआखाली में खाद्य लाद कर ले जा रहे वाहन को चार लोगों द्वारा रोक कर अवैध तरीके से रुपया मांगने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर पौआखाली थाना में मामला भी दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार 03 नवंबर को किसानों का खाद्य लेकर वाहन ताराबारी की ओर जा रही थी तभी अचानक से चार लोगों ने चलती वाहन को एलआरपी चौक पौआखाली फ्लाइओवर के समीप रोककर अवैध तरीके से रुपया मांगने लगे तभी पौआखाली पुलिस की गस्ती गाड़ी वहां से गुजरी। पुलिस की गस्ती वाहन गुजरने के बाद उक्त सभी लोग भाग खड़े हुए और वाहन चालक को जल्दी से भाग जाने के लिए कहा लेकिन गस्ती कर रही पौआखाली थाने की पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने खाद्य लदे वाहन चालक से पूछताछ की और वाहन को थाना ले आई।

पूछताछ में खाद्य ले जा रहे लोगों ने बताया कि चार लोगों ने वाहन रोक कर उनसे रुपया मांगने लगे तभी पुलिस की गस्ती गाड़ी गुजरी और वे लोग भाग गए और खाद्य ले जा रहे लोगों को भी जल्दी से भागने को कहा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य ले जा रहे लोगों के आवेदन पर पौआखाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसका पौआखाली थाना कांड संख्या 56/23, भा०द०वि० की धारा 342, 385, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और नामजद अभियुक्त में चार लोग जिसमें तथाकथित पत्रकार हैदर, दवाखुआ, अंकित सिंह, कामरान के नाम बताए गए हैं। यह पौआखाली पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है।

लिखित आवेदन में कहा गया है कि शाहबुद्दीन उम्र-34 वर्ष पिता-सममोहम्मद सा०-मस्तान चौक थाना-कोचाधामन जिला-किशनगंज का स्थाई निवासी हूं। दिनांक 03.11.2023 को समय करीब 11 बजे खेत का खाद्य लेकर अपने गाड़ी से पांच किसानों को घर पर पहुचाने के क्रम जब मैं पौआखाली बाजार पहुचा तो एक होण्डा साईन बाईक से गोरा करके लड़का पौआखाली बाजार से पार करने के बाद बाइक शो रूम के पास मेरे गाड़ी को ओवरटेक करके मेरे गाड़ी के आगे-आगे चलने लगा। जब थाना के गेट के पास आये तो बोला आगे गाड़ी लेकर चलो। फिर हम पौआखाली प्रगतिशील ओवरब्रीज के पास गये तो वो मेरे गाड़ी के आगे अपना बाईक लगा कर खड़ा कर दिया और बोला कि गाड़ी रोकों। फिर एक और लड़का काला-मोटा करके बाईक से आया और हमको बोला किसका माल है, पाटी को बुलाओ। हम बोले किसान का माल है। तो वो बोला जल्दी बुलाओ नहीं तो बड़ा बाबू को बुलायेंगें। तब तक चार लड़का आस-पास से आ गया। फिर काला-मोटा करके एक व्यक्ति एवं लम्बा-गोरा करके आदमी हमको बोल रहा है कि जल्दी पार्टी को बुलाओ नहीं तो बड़ा-बाबू को बुलायेंगे। एक और मोटा करके आदमी आया और बोला कि आप लोग को दो से तीन हजार रूपया देकर निकल जाना चाहिए ना। फिर इतना ही में पुलिस जीप गस्ती करते हुए वहा पर दिख गया।

जैसे ही पुलिस जीप वहां से गुजरा तो वो लोग मुझे बोला तुमलोग आगे जाकर रुको। उसके बाद कुछ दूरी पर जाकर पुलिस जीप मेरा गाड़ी रोका और थाना लेकर आये। और पुछ-ताछ करने लगे कि वो चार व्यक्ति आपको क्या बोल रहे थे। बताया कि मुझे रोक कर रूपया के बारे में पार्टी से बात कराने के लिए बोल रहा था। नहीं तो पुलिस को बुलाने कि बात कर रहा था। जब मेरे से फोटो दिखाकर छोटा बाबु बोले कि ये सब लड़का था तो हमने पहचाना। जिसमे गाड़ी से पिछा करने वाला लड़का अंकित सिंह यहीं (गोरा-लम्बा करके) काला-मोटा करके (तथाकथित पत्रकार हैदर) गोरा-लंबा करके एक कमरान और एक मोटा करके जो दो से तीन हजार रुपया देकर निकल जाने कि बात बोल रहा था उसका नाम दवाखुआ हैं। उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने कि मांग की है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *