• December 30, 2025

बहादुरगढ़ में दो बच्चों समेत फंदे पर लटका मिला पिता का शव

 बहादुरगढ़ में दो बच्चों समेत फंदे पर लटका मिला पिता का शव

बहादुरगढ़ के गांव गंगड़वा में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोग फांसी के फंदे पर लटके मिले। यहां घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को फंदे पर लटकाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों लाशों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शवों को बहादुरगढ़ के अस्पताल में रखवाया गया है।

बहादुरगढ़ के गांव गंगडवा निवासी कर्मबीर (37) दिल्ली में बस चलाता था। शनिवार की रात रोजाना की तरह ड्यूटी कर घर लौटा था। रात में उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा बढ़ने के बाद पत्नी जेठ के घर चली गई थी। घर में कर्मबीर के अलावा उसके दोनों बच्चे बेटी मुस्कान (13) और बेटा तनुज (11) थे। पत्नी ने वापस आने पर देखा तो तीनों एक कमरे पर फंदे पर लटके मिले।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक घरेलू कलह के चलते कर्मबीर ने पहले अपने दोनों बच्चों को फंदे पर लटकाया और फिर भी खुद भी फांसी लगा ली। बादली थाना पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *