• December 28, 2025

बिजली मंत्री ने बच्चों को दिलायी नशा से दूर रहने की शपथ

 बिजली मंत्री ने बच्चों को दिलायी नशा से दूर रहने की शपथ

श्रीगुरु हरी सिंह कालेज जीवननगर में गुरु कबीर नशा मुक्ति अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस मौके पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा मेंं नशर पर राेक लगाने के लिए राज्य सरकार ने अभियान चलाया हुआ है। समाजसेवी संस्थाएं भी नशे पर रोक लगाने के लिए प्रयासरत हैं। युवा पीढ़ी नशे की दलदल में अपना जीवन बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि जब इस प्रकार समाजसेवी संस्थाओं से प्रेरित होकर लोग भी इस पुण्य के कार्य में आगे आएं ताकि नशे पर काबू पा सकें। बिजली मंत्री ने गुरू कबीर नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की है।

288 बच्चों को किया सम्मानित।

इस प्रतियोगिता में रानियां व ऐलनाबाद कालेजों व सभी स्कूलों के बच्चों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें नशे के पांच कारण, पांच प्रभाव और पांच उपाए बच्चों से लिखवाए गए थे। उन सभी बच्चों में से कक्षा अनुसार 6-6 बच्चों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में चयनित 288 बच्चों को मुख्य अतिथियों ने गुरु कबीर नशा मुक्ति अभियान की ओर से पांच-पांच सौ रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

नाटक व अन्य कार्यक्रमों ने बच्चों को दी नसीहत।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नशे पर कार्यक्रम किए। इनमें नशे में आए हुए युवाओं को बाहर निकालने की जानकारी दी। बच्चों ने नशे की दलदल में फंसे बच्चे का इलाज कैसे होगा और वह दलदल से कैसे बाहर पाएगा। नशे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्रा मंजू सिंह को बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने 21 हजार रुपये की इनाम दिया।

इस कार्यक्रम में कर्नल डा. राजेंद्र सिंह अकाल एकदमी बडू साहिब के अलावा एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, खंड शिक्षा अधिकारी व रानियां, स्कूलों के मुख्याध्यक व प्रधानाचार्य, कालेजों के प्रधानाचार्य व स्टॉफ, अकाल एकदमी हरियाणा प्रधान सुखदेव सिंह, जसविंद्र सिंह हरप्रभ आश्रम, सरपंच प्रतिनिधि भीमसाईं, डा. गुरचरण सिंह संधू, मा. नशीब सिंह, गुरभेज सिंह भिंडर, हरजिंद्र सिंह गिल, जोगिंद्र बाजवा, प्रेमचंद कंबोज उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *