फरीदाबाद में 64 शस्त्र धारकों के लाइसेंस रद्द
ज्वाइंट कमिश्रर ओपी नरवाल ने शहर के 64 शस्त्र धारकों के लाइसेंस रद्द किए हैं। दरअसल शस्त्र धारकों को समय-समय पर शस्त्र लाइसेंस को रिन्यू करना होता है, जिसके लिए लाइसेंस धारक का मेडिकल करवाया जाता है और शस्त्र की चेकिंग की जाती है। कुछ शस्त्र धारकों ने पिछले एक से पांच वर्षों में भी लाइसेंस को रिन्यू नहीं करवाया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस को रिन्यू करवाना जरूरी है क्याेंकि लाइसेंस पॉलिसी के मुताबिक एक जरूरी प्रक्रिया है जिसमे जांचा जाता है कि लाइसेंस धारकों की कैपेबिलिटी क्षमता क्या है क्या आंखों की रोशनी ठीक है, फिजिकल फिटनेस इत्यादि कैसी है, जिसके लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लगता है। हथियार विशेषज्ञ शस्त्र की कंडीशन चेक करता है। लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार शस्त्र लाइसेंस एनपीबी ले तो लिया, लेकिन इसके बाद किसी ने समय पर रिन्यू नहीं कराया या फिर किसी का शस्त्र थाने में जमा होने के कारण या किसी अन्य कारणों से रिन्यू नहीं कराया जा सका, ऐसे लाइसेंस ज्वाइंट पुलिस आयुक्त ने शस्त्र रद्द कर दिया है।




