रेलवे स्टेशन पर चला वृहद चेकिंग अभियान, अनहोनी को लेकर यात्रियों को किया सावधान
जहरखुरानी गिरोह, जेबकतरों और यात्रा के दौरान होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए रेलवे पुलिस की ओर से प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशनों पर वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान रेल यात्रियों को सहायता के लिए उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में भी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक रेल अजय गणपति कुंभार के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर वृहद चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस की टीमों ने प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, टिकट घर, पार्किंग ,एवं सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे लाइन व सभी संवेदनशील जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों को रेल में हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक किया गया व साथ ही साइबर अपराध सम्बन्धित जानकारी देते हुए सतर्क किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक रेल अरुणा भारती ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जहरखुरानी व जेबकतरों से सावधानी रखने हेतु बताया गया, साथ ही यात्रा के दौरान छोटे बच्चों, मोबाइल फोन, अन्य कीमती सामान का ध्यान रखने के लिए भी यात्रियों को सतर्क किया गया। रेलयात्रा के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी अथवा घटना होने पर यात्रियों की सहायता के लिए बने उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही इसको डाउनलोड कराते हुए जरूरत पड़ने पर इसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।




