• December 29, 2025

होटल में मिला इटली के नागरिक का शव, हृदयघात से मौत की संभावना

 होटल में मिला इटली के नागरिक का शव, हृदयघात से मौत की संभावना

जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत शहर के धरमपुरा में स्थित एक निजी होटल में आज शनिवार को एक विदेशी नागरिक का शव मिला है। बोधघाट पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, सीएसपी विकास कुमार ने हृदयघात से मौत होने की संभावना जताई है। मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल के कमरा नंबर 305 में कोई हलचल नहीं होने पर, उनके मित्र ने होटल कर्मचारियों को साथ लेकर कमरे का दरवाजा खुलवाया, वे बिस्तर पर मृत मिले। होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दी, पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौत की पुष्टि हुई। मृतक की पहचान इटली निवासी मोरे फ्रांसिस्को के रूप में हुई है, पेशे से इंजीनियर मोरे नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में अपनी सेवाएं देने आया हुआ था। इटली के इटालियाना शहर के निवासी मृतक मोरे पिछले 17 अक्टूबर से होटल में रुका हुआ था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *