• December 29, 2025

जंगली हाथियों ने ली ग्रामीण की जान

 जंगली हाथियों ने ली ग्रामीण की जान

जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरी गांव के पास जंगली हाथियों ने सुखलाल सिंह (62) को पटक कर मार डाला। सुखलाल सिंह गारू थाना क्षेत्र के दाढ़ीछापर गांव का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुखलाल सिंह अपने भाई विफ़न सिंह के साथ सरयू बाजार में टमाटर के पौधे लेने आया था। टमाटर के पौधे लेने के बाद वह टेंपो से डबरी गांव पहुंचे और पैदल अपने गांव की ओर जाने लगे। इसी बीच अपने झुंड से भटके दो हाथी अचानक बीच रास्ते में आ गए और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हाथियों ने सुखलाल सिंह को चपेट में लेते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया ,परंतु विफन सिंह किसी प्रकार झाड़ियां में जाकर अपनी जान बचाई। हाथियों के जाने के बाद विफ़न सिंह के द्वारा आसपास के ग्रामीण की मदद से घायल सुखलाल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया परंतु इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ली।

इस संबंध में रेंजर उमेश दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों को विभाग के द्वारा तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 000 रुपए उपलब्ध कराई जा रही है शेष 3 लाख 75 हजार रुपए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड से भटके हाथियों को वापस झुंड में मिलने के लिए वन विभाग की दो टीम लगी हुई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *