पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दशहरा पर्व के दिन सेक्टर 04 से चोरी की गई बाइक को बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
दशहरा पर्व के दिन रानीपुर क्षेत्र के ग्राम मीरपुर हरिद्वार निवासी पंकज पुत्र पप्पू की बाइक संख्या यूके 07 के 4637 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। इस संबंध में पंकज ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चेकिंग के दौरान सुमन नगर तिराहे से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया। इसके साथ पुलिस ने चोरी के एक अन्य मामले में आरोपितों के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम व पते रवि उर्फ लोटा उर्फ मैक्स पुत्र बाबूराम निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार व संजय पुत्र काशीराम निवासी सलेमपुर पानी की टंकी के पास रानीपुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
