• December 29, 2025

कालपीर पंचायत के सरकार भवन में जिला प्रशासन का जनसंवाद

 कालपीर पंचायत के सरकार भवन में जिला प्रशासन का जनसंवाद

राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जनसंवाद लगातार जारी है।

इसी कड़ी में डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में जनसंवाद का आयोजन गुरुवार को किया गया।

कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को पूरी पारदर्शीता के साथ उपलब्ध कराना तथा सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *