नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
नाबालिक से दुष्कर्म करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्वालापुर निवासी महिला ने अपनी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में 17 अक्टूबर को कोतवाली ज्वालापुर में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज आरोपित आवाद पुत्र जमील अहमद निवासी हरिद्वार को कोतवाली क्षेत्र स्थित सराय फाटक से पहले बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया।





