• December 28, 2025

दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

 दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार, 20 अक्टूबर गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा दयानंद स्टेडियम परिसर में नव प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए 20 तथा 21 अक्टूबर को दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संयोजक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें डीन 11, बीपीईएस 11, श्रद्वानंद 11, बीपीएड 11, दयानंद 11 एवं विरजानंद 11 ने प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बॉल हिट करके किया।

उद्घाटन मैच के अवसर पर प्रो. सुरेन्द्र त्यागी ने कहा कि उत्साह ही जीवन की सफलता का मूल है। उत्साहित खिलाड़ी परिस्थितियों के प्रभाव से विचलित न होकर उद्देश्य की पूर्ति पर केन्द्रित होकर सफलता हासिल करता है।
विभाग प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने कहा कि खेल के द्वारा ही खिलाड़ियों की ऊर्जा को रचनात्मक रूप से प्रयोग किया जा सकता है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीन 11 तथा बीपीईएस 11 के बीच खेला गया। बीपीईएस 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया तथा निर्धारित 12 ओवर में 63 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में उतरी डीन 11 की टीम ने 8 ओवर तथा 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
पहले दिन का दूसरा मुकाबला बीपीएड 11 तथा श्रद्वानंद 11 के बीच खेला गया। श्रद्वानंद ने निर्धारित ओवर में 113 रनों का लक्ष्य तय किया। जवाब में बीपीएड 11 ने 3 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *