कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने खरीदा नामांकन

उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग सूची जारी होने के 06 दिन बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। अनूप नाग बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने कलेक्टोरेट पहुंचे। कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकट काटकर रूप सिंह पोटाई को उम्मीदवार बनाया है। टिकट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे, अब गुटबाजी जमकर सामने आ रही है।
मीडिया से चर्चा करते हुए अनूप नाग ने कहा कि हमें लगा कि कार्यों से मूल्यांकन किया जाएगा, इसलिए हम टिकट को लेकर निश्चिंत थे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मेरा टिकट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि जब से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, तब से यहां की जनता आहत है। इसलिए जनता ने मुझसे कहा कि आप स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ने का सोचिए, मैंने लोगों की बात मान ली और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। मानमनौव्वल के बाद नाम वापस लेने के सवाल पर उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि यह अनूप नाग है नाम वापस नहीं लेगा और न ही किसी अन्य दल में जायेगा।
