खेत में मृत अवस्था में मिला युवक, जांच शुरू

छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चितवालिया स्थित पिपल्यावाला खेत में 25 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम चितवालिया स्थित पीपल्यावाला खेत में लक्ष्मीनारायण(25)पुत्र मोतीलाल दांगी निवासी बड़ागांव चितवालिया मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक मजदूरी का काम करता था साथ ही खेत में उसके शव के समीप शराब के क्वार्टर मिले हैं। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका। पुलिस ने रमेशचंद(46)पुत्र कंवरलाल दांगी निवासी भाटखेड़ा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया है।
