घर में घुस कर दिया था चोरी की घटना को अंजाम, दो गिरफ्तार
घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान व नगदी भी बरामद की है।
आज पुलिस ने दो आरोपितों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की गई चाँदी की पायल व 2000 नगदी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दानिश पुत्र अनीस व मुबारिक पुत्र आबिद निवासीगण ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
बीती 15 अक्टूबर को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर में दिलशाद अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर घर में घुसकर अज्ञात चोरों के चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।




