• October 16, 2025

पूर्वी चंपारण के सत्यम को मिला राज्यस्तरीय बापू शिक्षा सम्मान

 पूर्वी चंपारण के सत्यम को मिला राज्यस्तरीय बापू शिक्षा सम्मान

जिले के चकिया अनुमंडल क्षेत्र के माधोपुर गोविन्द गांव निवासी सत्यम कार्तिकेय वत्स को बापू शिक्षा सम्मान से नवाजा गया है।

पटना के चाणक्य होटल के सभागार में आयोजित भव्य समारोह मेॆ शिक्षाविद सत्यम कार्तिकेय वत्स को देश के जाने माने आईपीएस सह बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए उन्हे प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि यह आयोजन बिहार की अग्रणी प्रबंधन संस्थान सीमेज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन द्वारा राज्य स्तर पर किया गया।

पूर्व डीजीपी ने वत्स के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से चयनित शिक्षाविद शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक नीरज अग्रवाल ने जल्द ही मोतिहारी चकिया सहित आस पास के क्षेत्रों में करियर सेमिनार आयोजित करने का आश्वाशन भी दिया।

वत्स माधोपुर गोविन्द गांव के रूपनारायण भवन सिंह इंटर कॉलेज के निदेशक भी है। साथ ही वे लायंस क्लब ऑफ़ चकिया के चार्टर अध्यक्ष भी हैं जो पूर्व से समाजसेवा और शिक्षा जगत में कई उत्कृष्ट कार्य किये हैं।

इस बड़े उपलब्धि के लिए विधायक शालिनी मिश्रा, एसडीओ शम्भू शरण पाण्डेय, डॉ. हेना चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पांडेय, भाजपा नेता उमेश सिंह, रेड क्रॉस अध्यक्ष विभूति सिंह, लायंस बिहार डीजी विनोद अग्रवाल, पीडीजी नम्रता सिंह, लायंस चकिया के अनिल यादव, ओपी कुमार, कुंवर संदीप, विशाल जायसवाल, डॉ.आर बी सोनी, आरएसएस के रवि शंकर वर्मा, जिला प्रचारक मनु शेखर, शम्भू तुलस्यान, सहायक प्राध्यापक अमरजीत चौबे एवं दुर्गेश तेवारी, मनीछपरा पंचायत के सुरेश मिश्रा, राकेश सिंह, अनिल सिंह सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने सत्यम को बधाई दी है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *