जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की जिम्मेदारी: कंवरपाल

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने सोमवार को जगाधरी स्थित अपने निवास पर जन समस्याएं सुनी। इस दौरान जो भी समस्याएं उनके समक्ष रखी गई उनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वही कुछ शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश दिए ।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह जनता दरबार नही है। राजा महाराजाओं के समय पर जनता दरबार होते थे। मैं एक जन सेवक हूं और उसी के नाते लोगो की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगभग साढे 9 साल के केन्द्र सरकार के कार्यकाल में अनेकों जन हितेषी योजनाएं शुरू की गई हैं। उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी व्यवस्था परिवर्तन कर जन कल्याण के कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाली 26 अक्टूबर को उनकी सरकार के 9 साल पूरे हो जायेंगे। इन 9 सालों में पिछली सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार ने दोगुने काम करवाए है और पैसा भी आधा खर्च किया है। जबकि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार अधिक होता था। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने पहली बार हर परिवार का परिवार पहचान पत्र बनवाया है। उन्होंने कहा कि अब पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर नही काटने पड़ते। तीन लाख रुपये की सालाना आय वाले बुजुर्गो की स्वत: ही पेंशन बनी है।
