• November 22, 2024

कुनबे में व्याप्त असहजता अब छटपटाहट में बदल रही: विजय चौधरी

 कुनबे में व्याप्त असहजता अब छटपटाहट में बदल रही: विजय चौधरी

संसदीय कार्य मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने रविवार को यहां कहा कि बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना सफलतापूर्वक सम्पन्न कर आंकड़े प्रकाशित कर देने से विपक्षी कुनबे में व्याप्त असहजता अब छटपटाहट में बदल रही है।

विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की इस ऐतिहासिक कार्य से उत्पन्न ईर्ष्या-भाव से ग्रस्त होकर विपक्ष अपनी ही कलई उतार रहे हैं। वर्ना पहले सहमति देना, फिर बिना किसी तथ्य या प्रमाण के आंकड़ों पर प्रश्न चिह्न लगाना हास्यास्पद है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी को नहीं गिना गया या किसी की संख्या बढ़ाकर गिनी गई तो इसके ठोस प्रमाण दें।

उन्होंने कहा कि कोई कह रहा कि उप जातियों में बांटकर गणना की गयी। सामान्य समझदारी है कि उनकी अलग संख्या को जोड़ देने से पूरे जाति की संख्या मिल जाएगी। इसमें गड़बड़ी क्या है? चौधरी ने कहा कि कुछ नेता अति पिछड़ों की चिन्ता में दुबले हो रहे हैं। अति पिछड़ों को एक समूह में पहचान ही नीतीश कुमार ने बनाई और कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ाया है। प्रामाणिक गिनती से उनकी सामाजिक ताकत उभर कर सामने आई है। अब इसका संपूर्ण श्रेय वाजिबन मुख्यमंत्री को मिलता देख विपक्षी कुनबा की बौखलाहट स्वाभाविक है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *