वन विभाग की कार्रवाई सागौन से भरी पिकअप को पकड़ा, एक आरोपित गिरफ्तार

जंगल में सागौन की कटाई का मामला सामने आया है। विदिशा के लटेरी में वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में अवैध रूप से सागौन की तस्करी के मामले में एक आरोपित को पकड़ गया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद हुई है।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरी बीट के जंगल में सागौन की लकड़ी को काटकर आरोपी ले जा रहे हैं। वन विभाग के रेंजर मुकेश केन ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए। आरी के जंगल से सागौन से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया।
पिकअप गाड़ी में 38 सागौन के नग बरामद हुए। सागौन ले जा रहे एक आरोपी को पकड़ लिया । बही वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।
वन विभाग के रेंजर मुकेश केन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप वाहन जंगल में साबुन की लकड़ी भरने के लिए गई। इसके बाद हमने तत्काल एक टीम बनाकर आरी के जंगल में भेजा। जो कि चंदेरी के नाके के पास खड़ी हो गई।
जैसे ही सागौन की लकड़ी भरकर पिकअप बुलेरो निकाली, तो उसका पीछा करके रोक लिया। साथ ही एक आरोपी को पकड़ लिया। मुकेश गीत गुना जिले के पिपलिया का रहने वाला है। गाड़ी से 38 नग सागौन की लकड़ी बरामद हुई है ।
