नाबालिग के साथ कुकर्म का प्रयास आरोपित चढ़ा पुलिस के हाथ
नाबालिग के साथ कुकर्म का प्रयास करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने के संबंध में तहरीर देकर बीते रोज कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के कुआखेड़ा पिकेट के पास से आरोपित सोनू पुत्र वेदपाल निवासी बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।




