कोतवाली थाना में हुई शांति समिति की बैठक
जिले के कोतवाली थाना के प्रांगण में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक कोतवाली थाना प्रभारी जीपी यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन प्रकाश चंद गुप्ता ने किया। जबकि बैठक का धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने किया ।
बैठक में दुर्गा पूजा त्यौहार में लगने वाले मेला एवं यातायात और शोभायात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर सभी शांति समिति के सदस्य एवं दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी ने अपना अपना विचार रखा। इस मौके पर कोतवाली थाना में दो पदाधिकारी जिसमें देवानंद पासवान एवं कृष्णा नंदन को इंस्पेक्टर बनाए जाने पर मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने चादर देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रकाश चंद्र गुप्ता, कमल जायसवाल, जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, प्रोफेसर एजाज अली रोज, दुर्गा पूजा महासमिति के महामंत्री जय नंदन आचार्य, संरक्षक भगवान यादव, रेणु देवी, इंदु देवी, मानिक पासवान, ब्रह्मदेव शाह, सुनीता देवी, देवाशीष बनर्जी, अशोक राय, डॉ जयंत जलद, रामशरण, तिलक राज वर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।





