जस्टिस रितु बाहरी 14 अक्टूबर को संभालेंगी पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस का कार्यभार

भारत की राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस रितु बाहरी को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
वर्तमान चीफ जस्टिस रवि शंकर झा 13 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद जस्टिस रितु बाहरी 14 अक्टूबर से इस पद पर आसीन होंगी। रितु बाहरी लंबे समय से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर न्यायाधीश सेवारत हैं।
