अलवर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर पकड़ा करीब सत्तर लाख का सोना, एक गिरफ्तार
जिले के नौगावां थाना पुलिस ने अवैध तस्करी करने वाले एक व्यक्ति से 1195 ग्राम सोना बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब सत्तर लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर हरियाणा बॉर्डर पर नौगावां थाना क्षेत्र में नाकाबंदी में संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोक व्यक्ति की तलाशी ली गई। व्यक्ति अरबाज पुत्र फज्जर निवासी गांवडी पुलिस थाना जुरहेरा जिला डीग के पास से दो सोने की बिस्किट वजन 1195 ग्राम मिले। पुलिस पूछताछ में वह कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया। जिस कारण पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि यह सोना वह कहां से लाया था, किसे देना था। पुलिस उस सोने की भी जांच कर रही है।





