• October 15, 2025

उद्योग प्रमुखों ने गुजरात की प्रोत्साहक नीतियों का लाभ उठाने और राज्य में निवेश में दिखाई उत्सुकता

 उद्योग प्रमुखों ने गुजरात की प्रोत्साहक नीतियों का लाभ उठाने और राज्य में निवेश में दिखाई उत्सुकता

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने एक दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के संदर्भ में बुधवार को मुंबई में अग्रणी उद्योग संचालकों के साथ वन-टू-वन बैठकों का उपक्रम शुरू किया है।

इस वन-टू-वन मुलाकात बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एलएंडटी के चेयरमैन ने समूह के बारे में कहा कि यह टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, निर्माण कार्य और उत्पादन क्षेत्र में बेजोड़ क्षमता रखने वाला 80 वर्षों से भी पुराना औद्योगिक समूह है। एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी देश की पहली हाई-स्पीड रेल, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल के कुछ विभागों का क्रियान्वयन कर रहा है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने सूरत के निकट हजीरा में के9 वज्र टैंक का निर्माण किया है। इसके अलावा, हजीरा में ही अल्कलाइन इलेक्ट्रोलिसिस प्रोसेस आधारित ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन भी शुरू किया है और कंपनी ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि वे अपने ज्यादातर प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में ही निवेश को प्रथम वरीयता देते हैं। उन्होंने गुजरात में आगामी आयोजन के संबंध में चर्चा की। साथ ही, उन्होंने एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स की संपत्तियों के रिटेल पोर्टफोलियो में विस्तार की योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि गत वर्ष एल एंड टी ने 7000 करोड़ रुपए के निवेश से वडोदरा में आईटी और आईटी सक्षम सेवाओं (आईटी और आईटीईएस) पार्क स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

मुख्यमंत्री ने एलएंडटी के 2005 से वाइब्रेंट समिट का सक्रिय भागीदार होने का उल्लेख करते हुए आगामी 2024 में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट समिट में भाग लेने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन और वरिष्ठ सचिव मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *