संगठन की मजबूती लेकर सरपंच संघ की हुई बैठक

फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड सरपंच संघ की मंगलवार को अध्यक्ष शमशेर आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमे प्रखंड के सभी पंचायतों के सरपंच ने भाग लिया और संगठन की मजबूती के साथ अधिकार और कर्तव्य को लेकर मंथन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कुमुद रंजन उर्फ छोटू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत पासवान और मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र पंजियार मौजूद थे।बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन को मजबूत बनाने हेतु एवं आगामी 28 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला के आगमन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ अधिक से अधिक संख्या में पांच सरपंच को भागीदारी तय करने को लेकर चर्चा की गई।प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील किया गया।
