कांग्रेस भवन में कोर्डिनेटर के सामने सैलजा समर्थकों ने की नारेबाजी´

कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। भले ही कांग्रेस नेता इस बात को न माने, मगर समय-समय पर गुटबाजी उजागर हो जाती है। मंगलवार को सिरसा के कांग्रेस भवन में भी कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी देखने को मिली। पार्टी के कोर्डिननेटर के सामने ही कुमारी सैलजा समर्थकों ने नारेबाजी कर दी।
कोर्डिनेटर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया गया। कांग्रेस नेताओं की इस नारेबाजी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस भवन में जिला, मंडल, ब्लॉक स्तर पर संगठन बनाने के लिए एक बैठक रखी गई थी। यानि, कांग्रेस का जिलाध्यक्ष किसे बनाया जाए,इसके बारे में राय लेने के लिए बैठक रखी गई है। बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से सिरसा लोकसभा कोर्डिनेटर कुलजीत बाछल तथा सिरसा के कोर्डिनेटर सुखविंद्र सिंह कोटली विधायक पंजाब आए हुए थे। वे कांग्रेस भवन में पार्टी का संगठन बनाने के लिए नेताओं से राय मशविरा कर रहे थे। आरोप है कि कोर्डिनेटर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आदेशानुसार कार्य कररहे थे। बार-बार हुड्डा पिता-पुत्र का हवाला देकर कह रहे थे कि पार्टी का संगठन बनाना है। इसी दौरान कांग्रेस के एक नेता ने सोशल मीडिया पर जारी की गई कुछ फोटो पर भी एतराज किया जिसमें दोनों कोर्डिनेटर हुड्डा पिता-पुत्र के साथ दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने जब फोटो के बारे में तथा हुड्डा पिता-पुत्र का पक्ष लेने पर सवाल किया तो कोर्डिनेटर ने जवाब दिया कि यह फोटो तो पार्टी की सोशल मीडिया विंग डालती है, उन्हें पता नहीं है। इस पर कुमारी सैलजा समर्थनगुस्सा हो गए तथा नारेबाजी शुरू कर दी। समर्थकों ने सैलजा जिंदाबाद-कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। काफी देर तक यह नारेबाजी चलती रही। बाद में कोर्डिनेटर ने कहा कि आप शांत होकर बैठ जाइए, सब की बात को सुना जाएगा और संगठन बनाने में सभी को महत्व दिया जाएगा। इसके बाद नारेबाजी थम गई। बता दें कि इससे पूर्व भीकोर्डिनेटर सिरसा जिले के कांग्रेस नेताओं की राय ले चुके हैं। सभी नेताओं से एक-एक पूछा था कि कांग्रेस का जिलाध्यक्ष किसे बनाया जाए। उस वक्त सैलजा समर्थकों ने एक स्वर में लिख कर दिया था कि कुमारी सैलजा का आदेश उन्हें मान्य होगा। यानि,कुमारी सैलजा जिसे भी सिरसा जिला का कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहे, वे उसे स्वीकार करेंगे।
