फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने काटे 112 स्कूल बसों के चालान

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2281 वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना वसूला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि यातायात पुलिस ने स्पेशल चेकिंग अभियान के तहत स्कूल की बसों के वाहन चालकों के यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर उनके चालान काटे जा रहे हैं। इस अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन में 112 बस चालकों के चालान काटे हैं। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले रांग साइड के 311 और बिना हेलमेट के 531 वाहन चालकों के चालान काटे गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2281 वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं और उनको सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है।
