विद्यालय परिसर में स्कूल वैन ने छात्रा को रौंदा, हालत नाजुक
मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल छोड़ने के दौरान वैन ने स्कूल परिसर में एक बच्ची को रौंद दिया। घटना के बाद स्कूल में काफी देर तक अपरा-तफरी का माहौल रहा। इस भयावह घटना से स्कूल के अन्य बच्चे भी सहम गए। बच्ची का हालत गंभीर है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कुंदरकी के अलवरू हायर सेकेंडरी स्कूल में आज सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल पहुंची थी। बच्चों को उतारने के बाद वैन चालक स्कूल परिसर में ही वैन को मोड़ने लगा। इसी दौरान एक छोटी बच्ची वैन से नीचे गिर गई और टायर के नीचे आ गई। अचानक गाड़ी के नीचे आ जाने के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ समय तक बच्ची को न तो किसी ने देखा और न ही कोई उसे उठाने पहुंचा। कुछ देर बाद तीन लोग बच्ची को उठाकर प्रधानाचार्य कक्ष में ले गए और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई। इसके बाद बच्ची को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।




