कोरबा: 20 फीट गहरी खाई में गिरी मोटरसाइकिल, एक की मौत
20 फीट गहरी खाई में गिरी मोटरसाइकिल, एक की मौत
कोरबा, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चुइया मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, वहीं बेटा घायल हो गया। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कोसगई का रहने वाला फिरन गिरी गोस्वामी और उसका बेटा संतोष गिरी (20) शनिवार शाम को अपनी मोटरसाइकिल (सीजी 12 बीजे 0735) से कोरबा के टीपी नगर आए हुए थे। वहां काम खत्म होने के बाद वे वापस अपने गांव कोसगई लौट रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल का ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहा था।
ऐसे में बेटे ने पिता को मोटरसाइकिल चलाने से मना भी किया था, लेकिन वे नहीं माने। इधर चुइया मोड़ के पास उनकी गाड़ी का ब्रेक पूरी तरह से फेल हो गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतक के बेटे संतोष ने बताया कि उसके पिता ने कुछ महीने पहले ही मोपेड ली थी। उसकी किस्त चुकाने के लिए मोटरसाइकिल पर दोनों पिता-पुत्र टीपी नगर गए हुए थे, लेकिन वापस लौटते हुए ब्रेक नहीं लगा और वे हादसे का शिकार हो गए।




