भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से एक बांग्लादेशी सहित दो पकड़े गए

उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमा जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्त के दौरान सीमांत इलाके से एक बांग्लादेशी सहित दो को पकड़ा है। जिसकी जानकारी शनिवार को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 72वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) नरगांव के सतर्क सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी युवक को घुसपैठ करते पकड़ा है। युवक का नाम मोहम्मद इमरान (18) है। बीएसएफ ने बांग्लादेशी युवक को जब वह भारत से बांग्लादेश में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। बांग्लादेशी युवक को आगे की कार्रवाई के लिए ग्वापोखर थाने को सौंप दिया गया है। वहीं इसके अलावा उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत आईसीपी हिली पर तैनात 151वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा जवानों ने एक भारतीय युवक को अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश प्रवेश करने के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम अखिरुल फकीर (23) है।
बीएसएफ के तरफ से बताया गया है कि पकड़े गए युवक मोस्ट वांटेड है। विशेष रूप से नार्काे आइटम के लिए विभिन्न सीमा अपराधों में शामिल है। एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज है। पकड़े गए भारतीय युवक को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है।
