जमीन संबंधी सरकारी फाइल निपटाने के नाम पर ठगी का आरोप, प्रकरण दर्ज

जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद निपटाने के नाम पर एक महिला पर धोखाधड़ी करते हुए बड़ी राशि की ठगी किए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले में प्रभावित व्यक्ति ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर आरोपिता महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
प्रकरण के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक टीएस डावर ने शनिवार को बताया कि फरियादी कालू उर्फ कालिया (60) पुत्र वालचंद मेडा निवासी नवापाड़ा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा गुलचंद से जमीन संबंधी झगड़ा चल रहा है। इस विवाद के संबंध में पता चलने पर निर्मला पत्नी राजेन्द्र गोलानी निवासी माधौपुरा झाबुआ ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा गुलचन्द से जो जमीन का झगड़ा चल रहा है। तुम्हारे विवाद को मैं निपटवा दूंगी, जमीन संबंधी सभी सरकारी फाईलें मेरे पास ही आती है और उन्हें मैं ही देखती हूं। तुम झाबुआ आकर मुझसे मिलना। साथ ही यह भी कहा कि इस काम में एक लाख रुपये का खर्चा आएगा।
कोतवाली थाना प्रभारी डावर के अनुसार 28 सितंबर को निर्मला गोलानी ने शिकायत कर्ता को अपने घर माधौपुरा बुलाया और जमीन संबंधी विवाद की सरकारी फाईल निपटाने के नाम पर 75,000 रुपये नकद लेकर धोखाधड़ी करते हुए ठगी की है। शिकायत कर्ता की रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रमांक 1201/2023 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपित महिला के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतवाली में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
