• December 29, 2025

कमरुद्दीन नगर में प्लास्टिक गोदाम में आग

 कमरुद्दीन नगर में प्लास्टिक गोदाम में आग

बाहरी दिल्ली के नांगलोई स्थित कमरुद्दीन नगर इलाके में बीती देर रात आग लग गई। आग यहां पर गोदाम जैसे बने जगह में रखे गए प्लास्टिक मेटेरियल और प्लास्टिक के रोल में लगी थी। घटना रात 12 बजकर 42 मिनट की है। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की टीम आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

इस बीच लगभग 30 फायर कर्मियों के साथ स्टेशन अफसर अमित भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम तेजी से शुरू किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग तड़के सुबह तीन बजे बुझ पाई। आग प्लास्टिक मेटेरियल और प्लास्टिक के रोल में लगी थी। इस दौरान गोदाम का शेड भी भरभराकर नीचे गिर गया। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस के मुताबिक बीती रात 12 बजे दिल्ली के कमरुद्दीन नगर इलाके में हनुमान मंदिर के पीछे लोगों को आग की लपटें निकलती दिखाई दी। आग बहुत तेजी से फैल रही थी, जिसको देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही एक-एक कर 12 गाड़ियों और 60 दमकल कर्मचारियों की मेहनत के बाद आग पर करीब 4 घंटे बाद काबू पाया जा सका। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *