मूक-बधिर भी समझ सकें सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट व्याख्याकार की नियुक्ति पर कर रहा विचार

संविधान बेंच की प्रत्येक सुनवाई मूक-बधिरों भी समझ सकें, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट इंटरप्रेटर (व्याख्याकार) की नियुक्ति पर विचार कर रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने लिखने और बोलने में असमर्थ वकील साराह सनी के लिये इंटरप्रेटर नियुक्त किया।
बेंगलुरु की वकील साराह सनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सुनवाई से जुड़ी। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं कि संविधान बेंच की सुनवाई के दौरान एक इंटरप्रेटर हो, ताकि उनके संकेतों के जरिए मूक-बधिर लोग भी कोर्ट की सुनवाई को समझ सके।
