अलवर में आप पार्टी ने सांसद संजय की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
राज्यसभा सांसद संजय की ईडी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ एडीएम को राष्ट्रपति के नाम आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा। उसके बाद पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मीडिया प्रभारी प्रवक्ता शरद मिश्रा के अनुसार केंद्र मे बैठी भाजपा सरकार जो सिर्फ बिजनेसमैन अडानी जैसे व्यापारियों के लिए सोचती और करती है और जो देशभक्त जनता के प्रतिनिधी इनसे जब सवाल करते है तो उन्हें सरकारी एजेंसियों ईडी और सीबीआई के द्वारा झूठे कैसे मे फंसाकर जेल मे बंद कर देते है और जब अजित पवार जैसे नेता ,भाजपा मे शामिल हो जाते है तो उनके खिलाफ सारे कैस रातों रात हट जाते है। लेकिन जब जनता के लिए काम करने वाले मनीष सिसौदिया, संजय सिंह जैसे जन सेवक इनकी बात मान ने से मना करते है तो उन्हें झूठे कैस मे फंसाकर परेशान किया जाता है। जगन्नाथ गोयल ने कहा आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता देशभक्त और कट्टर ईमानदार है जिन्हें कोई ईडी तोड़ नहीं सकती । इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष अमित गुप्ता, लोकसभा सचिव जगन्नाथ गोयल, जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अमित यादव, दिव्यंदु शर्मा, ब्लॉक इंचार्ज मनोज आदि शामिल थे।




