अमूल मस्ती ड्रिंक चोरी मामले में दो गिरफ्तार

गुवाहाटी की आजरा पुलिस ने अमूल मस्ती ड्रिंक चोरी मामले में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि अमूल मस्ती ड्रिंक चोरी के संबंध दर्ज केस नंबर 169/2023 चोरी मामले में मोहम्मद शहरुल अली (42) को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने अभियान चलाकर विशाल जैन नामक व्यक्ति के विजयनगर इलाके में स्थित गोदाम से चोरी की गई अमूल मस्ती ड्रिंक को बरामद किया है।
चोरी की गई ड्रिंक की कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रुपए बताया गया है । कुल 922 कार्टून अमूल मस्ती ड्रिंक चोरी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार दोनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
