परीक्षाफल में हुई त्रुटियों को लेकर एनएसयूआई ने फूंका कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से परीक्षा परिणामों में हो रही लगातार त्रुटियों को लेकर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया। साथ ही महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन कुलपति को भेजकर अविलंब परीक्षा परिणामों में सुधार किये जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, महासचिव नितिन नेगी का कहना है कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षाओं के परिणामों में तमाम तरह की त्रुटियां सामने आ रही हैं। छात्र की ओर से परीक्षा दी गई है, लेकिन अंक तालिका में उसे अनुपस्थित दिखाया गया है। जिस विषय की परीक्षा नहीं दी गई, उसके अंक दर्शाये गये हैं। साथ ही परीक्षाफल भी समय पर घोषित नहीं किये जा रहे हैं, जिससे छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश नही ले पा रहा है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि अभी तक महाविद्यालय गोपेश्वर में पूरी तरह से परिसर महाविद्यालय का दर्जा नहीं दिया गया है। आधा अधूरा परिसर बनाकर एक झुनझुना थमा दिया गया है, जो यहां के छात्रों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि यदि पांच अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो उन्हें आमरण अनशन के लिए विवश होना पडे़गा।
इस मौके पर विश्व विद्यालय छात्र प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, अंशुल भंडारी, नितिन नेगी, अनंत पाल, किशन सिंह, सुधाशु, डोली पंवार, श्वेता, दीक्षा, मानसी, कल्पना, सोनी, प्रतिभा आदि शामिल थे।
